News

recent posts

Shivraj shing chohan Madhya Pradesh


 मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से #COVID19 कोर ग्रुप के मंत्रीगण, अधिकारियों सहित 52 जिलों के कोविड प्रभारी मंत्री और प्रभारी अधिकारियों के साथ कोरोना संक्रमण के नियंत्रण की समीक्षा बैठक की। ब्लैक फंगस के इलाज हेतु 'एम्फोटैरिसन बी' की पर्याप्त उपलब्धता है, जिन्हें शासकीय व निजी अस्पतालों को दिया जा रहा है। पोस्ट कोविड मरीजों का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।इन मरीजों से नियमित रूप से चिकित्सक बातचीत कर आवश्यक परामर्श दे रहे हैं। प्रदेश में COVID19 के अधिक से अधिक टैस्ट कराकर एक-एक मरीज को ढूंढ़कर उनका इलाज किया जा रहा है। प्रतिदिन टैस्ट की संख्या लगभग 80 हजार पहुंच गई है। प्रदेश में ब्लैक फंगस के इलाज हेतु आज 12,600 'एम्फोटेरिसन बी' इंजेक्शन्स प्राप्त हुए हैं, जिन्हें हवाई मार्ग से बुलवाया गया है। दो दिन बाद 17 हजार इंजैक्शन और मिल जाएंगे। प्रदेश में वर्तमान में ब्लैक फंगस बीमारी के 1,005 सक्रिय मरीज हैं। ब्लैक फंगस के भोपाल में 235, इंदौर में 428, जबलपुर में 116, सागर में 40, उज्जैन में 85, ग्वालियर में 52, रीवा में 31, देवास में 15, रतलाम में 02 तथा बुरहानपुर में 1 मरीज हैं। प्रदेश में डिस्टिक्ट कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर्स के माध्यम से 72% पोस्ट कोविड मरीजों से सम्पर्क किया गया तथा उन्हें चिकित्सकीय परामर्श दिया गया। स्वस्थ हुए कुल पोस्ट कोविड मरीजों में से 0.7% मरीजों में पोस्ट कोविड कॉम्प्लिकेशन पाए गए। प्रदेश में कोरोना के 798 नए प्रकरण आए हैं, 2,045 मरीज स्वस्थ हुए हैं तथा एक्टिव प्रकरण 12,889 रह गए हैं। प्रदेश की साप्ताहिक पॉजिटिविटी 1.5% तथा आज की पॉजिटिविटी 1.0% है। अब प्रदेश के 32 जिले ग्रीन जोन में हैं, जहां 1%से कम साप्ताहिक पॉजिटिविटी है। शेष जिले ऑरेंज जोन में हैं जहां 1% से 5% तक साप्ताहिक पॉजिटिविटी है। अलीराजपुर, छतरपुर व झाबुआ में नए प्रकरण 0 हैं तथा बुरहानपुर, कटनी व मंडला में 1-1 नए प्रकरण आए। अलीराजपुर 2 एक्टिव प्रकरण हैं। प्रदेश के 4 जिलों में ही 15 से अधिक नए प्रकरण आए हैं। इंदौर में 246, प्रकरण, भोपाल में 176, जबलपुर में 64 तथा सागर में 18 नए प्रकरण आए हैं। इंदौर की साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 4.4%, भोपाल की 3.4%, जबलपुर की 1.6% तथा सागर की 1.1% है। अब कोरोना के 5,006 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं, 7,883 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। अस्पतलों में भर्ती मरीजों में 1,834 मरीज आईसीयू में, 2,011 मरीज ऑक्सीजन बैड्स पर तथा 1,161 मरीज सामान्य बैड्स पर हैं। जबलपुर जिले की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए हैं कि अधिक से अधिक व्यक्तियों के टैस्ट कराए जाएं व पॉजिटिव पाए गए हर व्यक्ति की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग करें। जबलपुर में कोरोना के 64 नए प्रकरण आए हैं,साप्ताहिक पॉजिटिविटी 1.5% है व आज की पॉजिटिविटी 1.1% है। यह भी निर्देश दिये कि सभी प्रभारी मंत्री, कोविड के प्रभारी अधिकारी, क्राइसिस मैनेजमेंट समितियों के सदस्य तथा संबंधित सभी अपने -अपने जिलों में वैक्सीनेशन अभियान को गति दें। #MPFightsCorona #IndiaFightsCorona


 

कोई टिप्पणी नहीं:

top navigation

Blogger द्वारा संचालित.