समझाने पर भी नहीं माने तो बनेगा चालान
अपनी तेजतर्रार कार्यशैली के
लिए पहचानी जाने वाली तथा
चिचोली से ट्रांसफर होकर कन्नौद
आई श्रीमती प्रमिला ठाकुर ने
शुक्रवार को सीएमओ का पदभार
ग्रहण किया। इसके पश्चात उन्होंने
मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि
कोरोना का संक्रमण रोकना मेरी
पहली प्राथमिकता रहेगी। इसमें
किसी प्रकार की लापरवाही नहीं
बरती जाएगी। जो भी व्यक्ति मेरे
पास समस्या लेकर आएगा, उसका
संभवतः तुरंत निराकरण किया
जाएगा। कोरोना गाइड लाइन,
सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क संबंधी
दिशा-निर्देश का सख्ती से पालन
कराया जाएगा। पहले सभी को
समझाया जाएगा, नहीं माने तो
चालानी कार्रवाई भी की जाएगी।
उन्होंने कहा कि कोरोना के केस
जिले में भले ही कम आने लगे हों,
लेकिन इसमें किसी भी तरह की
लापरवाही हालात बिगाड़ सकती
है। इसलिए सभी लोग जिम्मेदारी
के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन
करें। कोरोना टीकाकरण का कार्य
तेजी से चल रहा है। सभी अनिवार्य
रूप से शत-प्रतिशत टीकाकरण
करवाएं, कोरोना टीकाकरण में
किसी भी तरह की लापरवाही
बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाही
मिलने पर संबंधित के खिलाफ
कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहाकि शासन द्वारा समय-समय पर
आए दिशा निर्देशों का व्यापारी औ
आम जनता से सख्ती से पाल
कराया जाएगा। आगामी मानसू
को देखते हुए नालों और नालियों
की भी शीघ्र सफाई की जाएगी
नगर में स्वच्छता पखवाड़ा चला
जाएगा। नगर में साफ सफा
स्वच्छता को लेकर भी किसी प्रका
की लापरवाही बरदाश्त नहीं की
जाएगी। शासन की विभिन्न
कल्याणकारी योजनाओं का प्रचा
प्रसार कर उनका लाभ पात्र लोगों
तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने क
कि स्वास्थ्य सेवाओं को बेहत
बनाने के लिए हर संभव प्रयास कि
जाएंगे। कर्मचारियों की कमी को दू
करने के लिए उच्चाधिकारियों को
पत्र लिखा जाएगा
कोई टिप्पणी नहीं: