#MPCoronaVolunteer एवं जन अभियान परिषद के सदस्यों से वी.सी. के माध्यम से विचार साझा किया। अपने लिए सभी जीते हैं। अपने लिए जीये तो क्या जीये! वास्तव में जीता वही है जो औरों की भलाई के लिए जीता है! जिसने दीन-दुखियों की सेवा कर ली तो समझो भगवान की पूजा कर ली। #COVID19 के समय कोरोना वॉलंटियर एवं जन अभियान परिषद के सदस्यों ने अद्भुत काम किया। कोरोना के जैसा संकट सैकड़ों साल में एक बार आता है। आप सभी ने अपनी जान पर खेलकर अद्भुत काम किया है! हमने तय किया कि जिन्होंने पीड़ित मानवता की सेवा की, उन्हें गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित किया जाएगा। आप सभी के सहयोग के कारण हम आज कोविड19 को नियंत्रित कर सके हैं।
आज मध्यप्रदेश में लगभग 800 पॉज़िटिव केस आये हैं। औसतन रोजाना 61,000 वॉलंटियर्स ने प्रदेश में पीड़ित मानवता की सेवा की। मैं आपके परिश्रम से अभिभूत हूँ। कोरोना वॉलंटियर एवं जन अभियान परिषद के साथियों, अपने आपको जोखिम में डालकर दूसरों की सेवा और जीवन की रक्षा के लिए आप निकल पड़े। मैं आप सबकी सेवा भावना को प्रणाम करता हूं। मध्यप्रदेश अनलॉक हो रहा है, ऐसे में आपकी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। अब अधिक सावधान रहना होगा।
जन-जन को कोविड19 एप्रोप्रियेट व्यहार के लिए प्रेरित करना होगा, संक्रमण और तीसरी लहर को रोकने का सबसे प्रभावी उपाय यही है।
कोरोना अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है। हमें सावधानी बरतना जारी रखना होगा। मास्क लगाएँ हाथ धोते रहें और दूरी बनाए रखें। लक्षण आने पर तुरंत टेस्ट कराएँ, संक्रमित होने पर इलाज कराएँ। अगर हम जागरुक हो जाएं, तो कोरोना कुछ नहीं बिगाड़ेगा। क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियों का काम जारी रहेगा। आप सभी के सहयोग से हम कोरोना वायरस को कंट्रोल करेंगे और मध्यप्रदेश को मॉडल बनाएंगे। मैं चाहता हूँ कि इस अभियान से अधिक से अधिक लोग जुड़ें और मानवता की सेवा में योगदान दें। #MPFightsCorona #IndiaFightsCorona
कोई टिप्पणी नहीं: