News

recent posts

आज निवास से वी.सी. के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से #COVID19 नियंत्रण की रणनीति के संबंध में विचार साझा किया।


 आज निवास से वी.सी. के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से #COVID19 नियंत्रण की रणनीति के संबंध में विचार साझा किया। #COVID19 के खिलाफ हम लगातार युद्ध लड़ रहे हैं। इसके खिलाफ गांव-गांव में लड़ना है, और ग्राम प्रतिनिधि इसका नेतृत्व करेंगे। इस बार संक्रमण ज्यादा बढ़ा है इसलिए सरपंच, पंच, जनप्रतिनिधि ये लड़ाई आपके बिना नहीं जीती जा सकती है। 


हमने गाँव गाँव में टीम बनाई है ग्रामीण स्तर के शासकीय कर्मचारियों, आशा कार्यकर्ताओं और जन प्रतिनिधियों को जोड़ कर। किल कोरोना अभियान लगातार चल रहा है। इसमें किसी को बिना जांच के नहीं छोड़ेंगे। मध्यप्रदेश में संक्रमण की स्थिति लगातार सुधर रही है। कल 78 हजार से ज्यादा टेस्ट हुए और 4,300 ही पाज़िटिव केस आए और 9,405 लोग ठीक होकर गए है। 90 प्रतिशत से ज्यादा लोग ठीक होकर गए हैं। ये वायरस अपना रूप बदलता रहता है। पर ये समय लापरवाह होने का नहीं है। हमने बड़ा संकट झेला है। लेकिन अब स्थिति में सुधार हुआ है। अभी कोरोना कर्फ्यू गाँव में जारी रखना है पूरी सख्ती से। उपार्जन हो, भंडारण हो, तेंदुपत्ता की तुड़ाई हो या मनरेगा की मजदूरी हो, सारी सावधानी रखना है, और आयोजन 31 मई तक टाल दें। 


माइक्रो काँटेन्मेंट ज़ोन बनाकर संक्रमितों को घर में रखें। आइसोलेशन वाले बाहर न घूमें, या आपकी जिम्मेदारी है। 31 तारीख के बाद हमें चीजों को सामान्य करना है। आप इस जिम्मेदारी को संभालें। संक्रमण न फैले, संक्रमितों का इलाज हो। पाँच महीने का राशन सबको मिले बिना भीड़ के ये आपकी जिम्मेदारी है। जो बच्चे कोरोना से अनाथ हो गए हों उनका खयाल सरकार रखेगी। उनकी जानकारी हमें दीजिए, उन्हे 5 हजार रुपये पेंशन देने के साथ नि:शुल्क राशन और उनकी पढ़ाई का इंतजाम किया जायेगा। 


कोविड का इलाज सरकार करवा रही है। आयुष्मान भारत योजना में अतिरिक्त पैकेज देकर सबका इलाज करवाया जा रहा है, इसके लिए अस्पताल अनुबंधित किये गए हैं। ऐसे परिवार जिन्होंने अपना सदस्य कोरोना से खोया हो उन्हे 1 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। आप ऐसे लोगों को ढूँढे और उनकी सहायता करें इन योजनाओं का लाभ लेने में। हम तीसरी लहर की भी तैयारी कर रहे हैं, स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ा रहे हैं। बच्चों के लिए तैयारी की जा रही है। वैक्सीनेशन अवश्य करवाएं, यही सुरक्षा कवच है, इसे अवश्य लगवाए। #MPFightsCorona #IndiaFightsCorona


कोई टिप्पणी नहीं:

top navigation

Blogger द्वारा संचालित.