News

recent posts

आज प्रदेश के 27.35 लाख तेंदूपत्ता संग्राहकों के खातों में रु.191.44 करोड़ प्रोत्साहन पारिश्रमिक राशि का वितरण कर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की।

 

आज प्रदेश के 27.35 लाख तेंदूपत्ता संग्राहकों के खातों में रु.191.44 करोड़ प्रोत्साहन पारिश्रमिक राशि का वितरण कर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की। मेरे भाइयों-बहनों, कई बार आपको वनोपज औने-पौने दाम पर बेचना पड़ता था, इसलिए हमने वनोपज का समर्थन मूल्य तय कर दिया। राज्य सरकार की प्रतिबद्धता है कि आपके पसीने की पूरी कीमत आपको मिले। तेंदूपत्ता तोड़ने वाले अपने भाई-बहनों को हम संबल योजना में शामिल कर रहे हैं। इसमें आपके बच्चों की नि:शुल्क पढ़ाई, बेटी के विवाह की व्यवस्था का लाभ मिलेगा। इसमें परिवार के मुखिया की दुर्घटना में मृत्यु पर 4 लाख और सामान्य मृत्यु पर 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता सहित अनेक लाभ के लिए आप पात्र होंगे। 


मेरे वनवासी भाई-बहनों, पत्ते तोड़ते समय मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन अवश्य कीजिये। कोरोना तेजी से एक-दूसरे को संक्रमित करती है। इसलिए इससे अधिक सावधान रहने की जरूरत है। किल कोरोना अभियान में घर-घर सर्वे किया जा रहा है और आपसे आग्रह है कि टीम को सहयोग कीजिये। किसी को सर्दी, जुकाम, बुखार हो, तो टीम को बताइये; ये जांच और इलाज की व्यवस्था करवायेंगे। कोरोना का समय पर इलाज प्रारंभ कर दिया जाये तो व्यक्ति आसानी से स्वस्थ हो सकता है। 



मध्यप्रदेश में #COVID19 तेजी से नियंत्रित हो रही है, लेकिन हम असावधान हुए, तो फिर यह बढ़ सकती है। इसलिए मई महीने में शादी-विवाह अथवा भीड़भाड़ वाले कार्यक्रमों के आयोजनों पर प्रतिबंध लगा हुआ है। हमारे कई शासकीय कर्मचारी भाई-बहन सेवा करते हुए कोरोना के कारण दुनिया छोड़कर चले गये। ऐसे परिवारों के साथ सरकार खड़ी है, परिवार के पात्र सदस्यों को अनुकंपा नियुक्ति दी जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

top navigation

Blogger द्वारा संचालित.