News

recent posts

IPL इस दिन खेला जाएगा फाइनल

IPL-14 के दोबारा शुरू होने की तारीख
आई, इस दिन खेला जाएगा फाइनल
मुकाबला भरतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 29 मई

को हुई SGM के बाद ऐलान किया था कि

आईपीएल-14 के बचे मैच UAE में खेले जाएंगे.

हालांकि, तारीखों की घोषणा होना बाकी थी, जो

अब कर दी गई है. 


इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 14वां सीजन
दोबारा कब से शुरू होगा? ये सवाल क्रिकेट फैन्स
के जेहन में तब से चल रहा है जब 4 मई को
आईपीएल को टालने का ऐलान हुआ था. इसके
बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 29
मई को हुई SGM के बाद ऐलान किया कि
आईपीएल-14 के बचे मैच UAE में खेले जाएंगे.
हालांकि तारीखों की घोषणा होना बाकी थी, जो
अब कर दी गई है.


भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर है.
विराट कोहली
के नेतृत्व वाली टीम इंडिया इंग्लैंड में WTC का
फाइनल और मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों
की टेस्ट सीरीज खेलेगी. टीम इंडिया का इंग्लैंड
दौरा 14 सितंबर को समाप्त होगा. इंग्लैंड का दौरा
खत्म करने के बाद टीम सीधे UAE पहुंचेगी.

15 सितंबर को टीम इंडिया UAE पहुंच सकती है
और तीन दिन क्वारनटीन रहेगी. इसके अगले दिन
यानी 19 सितंबर से आईपीएल-14 दोबारा शुरू
होगा.




कोई टिप्पणी नहीं:

top navigation

Blogger द्वारा संचालित.