🚩*सरकार ग्रुप आष्टा द्वारा*
,*🇮🇳 तिरंगा 🇮🇳 जन चेतना यात्रा*
*13 अगस्त दिन शनिवार को प्रातः12:00*
बजे से एचपी पेट्रोल अलीपुर आष्टा से प्रारंभ होकर इंदौर नाका पुराना बस स्टैंड सिविल हॉस्पिटल चौराहा बुधवारा रोड सिद्धार्थ हॉस्पिटल गल चौराहा मानस भवन तहसील चौराहा से कॉलोनी चौराहा भोपाल नाका से बस स्टैंड नगर पालिका नगर पालिका से पुणे इंदौर नाका पर *यात्रा समापन*
यात्रा में अधिक से अधिक संख्या पधार कर यात्रा को सफल बनाएं *🇮🇳यात्रा 🇮🇳*
*आयोजक 🙏🏻*
*🇮🇳समस्त सरकार ग्रुप आष्टा*
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
समय
**का विशेष ध्यान रखें*
*13 अगस्त*दिन में 12:00 बजे* से बहुत बहुत धन्यवाद 🙏🏻🙏🏻
15 अगस्त को भारत में स्वतंत्रता दिवस के रुप में मनाया जाता है क्योंकि आज ही के दिन (15 अगस्त 1947) देश को अंग्रेजों के अत्याचारों से आजादी मिली थी, इसीलिए इस दिन को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है। स्वतंत्रता दिवस भारत के नागरिकों के लिए विशेष महत्व रखता है। आप सभी को भी इस यात्रा में पधार कर यात्रा को सफल बनावे आप सब का बहुत-बहुत धन्यवाद 🙏🏻
कोई टिप्पणी नहीं: