chouhanshivrajsingh ॐ गं गणपतये नमो नमः
अनंत चतुर्दशी के पावन अवसर पर ऋद्धि-सिद्धि एवं मंगल के
भगवान श्री गणेश को विधि-विधान से विदा किया और यही प्रार्थना
की कि प्रभु आपकी कृपा की अनवरत वर्षा होती रहे! सब सुखी हों,
सबका मंगल हो, सबका कल्याण हो।
सबको सिद्धि और आशीर्वाद देने वाले गणेश भगवान को आज विदा
करते हुए हम सब भावुक हैं। घर में ही कुण्ड बनाकर उनकी प्रतिमा का
विसर्जन किया है। विघ्नहर्ता, मंगलमूर्ति, भगवान श्री गणेश से यही
प्रार्थना कि #COVID19 की तीसरी लहर न आये! अब ऐसी कृपा हो
कि आर्थिक स्थिति भी सुधर जाये और प्रदेश में सुख, समृद्धि,
ऋद्धि-सिद्धि आये!
कोई टिप्पणी नहीं: