मध्यप्रदेश कोरोना अपडेट
प्रदेश में #COVID19 की स्थिति व व्यवस्थाओं की समीक्षा की। संक्रमण की दृष्टि से मध्यप्रदेश राज्य देश के 28 राज्यों में सबसे नीचे आ गया है। पॉजिटिविटी रेट घटकर 0.2% और रिकवरी रेट बढ़कर 98.5% हो गया है। अब प्रदेश अनलॉक हो रहा है तथा आर्थिक गतिविधियां प्रारंभ हो गई हैं, अत: हर व्यक्ति द्वारा कोरोना अनुकूल व्यवहार तथा कोरोना गाइड लाइन्स का शत-प्रतिशत पालन किए जाना अनिवार्य है। थोड़ी भी असावधानी भारी पड़ सकती है। शत-प्रतिशत व्यक्ति मास्क लगाएं, परस्पर दूरी रखें, कहीं भी भीड़ न लगाएं। COVID19 से सुरक्षा के लिए टीका अवश्य लगवाएं। प्रदेश में कोरोना के एक्टिव प्रकरणों की संख्या 2984 रह गई है। पिछले 24 घंटों में 404 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
प्रदेश की साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 0.3% रह गई है। प्रदेश के 51 जिलों में साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 1% से कम हो गई है। केवल भोपाल जिले में साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 1.1% है। प्रदेश के 22 जिलों में COVID19 के शून्य नये प्रकरण आये हैं। आगर- मालवा, अलीराजपुर, अनूपपुर, भिंड, बुरहानपुर, छतरपुर, देवास, डिन्डोरी, गुना, होशंगाबाद, खंडवा, मंडला, नरसिंहपुर, पन्ना, सागर, सतना, शाजापुर, श्योपुर, सीधी, सिंगरौली, टीकमगढ़ तथा उमरिया में कोई नया प्रकरण नहीं आया।
#MPFightsCorona #IndiaFightsCorona
कोई टिप्पणी नहीं: