MannKiBaat
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के डुलारिया गांव के लोग वैक्सीन नहीं लगवा रहे थे। अनेक भ्रम और डर उनके मन में था। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने बहुत सरल शब्दों में गांव के राजेश हिराने और किशोरी लाल से बात की। प्रधानमंत्री श्री
नरेंद्र मोदी जी ने श्री राजेश जी और श्री किशोरी लाल जी के माध्यम से अत्यंत सरल शब्दों में तथ्यों के साथ ग्रामवासियों को समझाया, भ्रम दूर किये और वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित किया। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की प्रेरणा से डुलारिया गांव के 126 लोग वैक्सीन लगवा चुके हैं, बाकी भी लगाने को तैयार हैं, उन्हें भी वैक्सीन लगाई जायेगी।
लक्ष्य के प्रति समर्पित और संकल्पित ऐसे प्रधानमंत्री को पाकर धन्य हो गया है।
इतनी आत्मीयता से सरल शब्दों में प्रधानमंत्रीश्री नरेंद्र मोदी जी ने प्रेरणा दी और वैक्सीन लगवाने को तैयार किया। यही हैं सही अर्थों में जननेता, जो जनता को जनकल्याण के लिए सही रास्ते पर ले जाये।
धन्यवाद मोदी जी!
#MannKiBaat
कोई टिप्पणी नहीं: