News

recent posts

है, वहां #MPJantaCurfew सख्ती से लागू किया जाए।


 आज निवास से वी.सी. के माध्यम से प्रदेश में #COVID19 की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की। जिन जिलों में संक्रमण अधिक है, वहां #MPJantaCurfew सख्ती से लागू किया जाए। हमें हर हालत में वहां संक्रमण की चेन तोड़ना है। प्रदेश के सभी जिलों में 18 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्तियों का वैक्सीनेशन 5 मई से प्रारंभ किया जा रहा है। 05 मई को उन व्यक्तियों को ही वैक्सीन लगेगी जो पहले पोर्टल पर अपना पंजीयन कर लेंगे। वैक्सीन की संख्या सीमित होने के कारण सीमित व्यक्तियों को ही वैक्सीन लग पाएगी। प्रदेश को जैसे-जैसे वैक्सीन के डोज प्राप्त होती होंगी, वैक्सीनेशन की गति बढ़ाई जायेगी।


सोशल मीडिया आदि पर गलत संदेश डालने वाले तथा भ्रम फैलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाये। गाइड लाइन के अनुसार कोरोना से स्वस्थ होने के पश्चात 4 से 6 सप्ताह बाद कोरोना का वैक्सीन लगवाया जा सकता है। #MPFightsCorona

कोई टिप्पणी नहीं:

top navigation

Blogger द्वारा संचालित.