News

recent posts

मेरे प्रिय बहनों और भाइयों, आपके द्वारा #MPJantaCurfew का कड़ाई से पालन करने के कारण अब प्रदेश में #COVID19 संक्रमण धीरे-धीरे नियंत्रण में आ रहा है


 मेरे प्रिय बहनों और भाइयों, आपके द्वारा #MPJantaCurfew का कड़ाई से पालन करने के कारण अब प्रदेश में #COVID19 संक्रमण धीरे-धीरे नियंत्रण में आ रहा है। पॉज़िटिव केस की संख्या कम हो रही है। केसेज़ की दृष्टि से हम देश में पंद्रहवें पायदान पर हैं। पॉज़िटिविटी रेट पहले 25% तक पहुँच गया था, वह अब 14% के नीचे आ गया है। अभी लंबा सफर तय करना है। हम यदि ज़रा भी असावधान रहे, तो कोरोना फिर विकराल रूप ले सकता है। यह हमारे व्यवहार के कारण ज़्यादा फैलता है। जब तक कोरोना कर्फ्यू है, कोई घर से बाहर न निकले। मई में शादी-विवाह का कोई सवाल ही नहीं है। हमने गाँव-गाँव में किल कोरोना अभियान चला कर रखा है, जिसमें हमारा सरकारी अमला काम कर रहा है। वो यही अपील कर रहे हैं कि सर्दी, ज़ुकाम या बुखार हो तो बताइए। अगर ये लक्षण हों, तो बिल्कुल न छुपाएँ। जिन ज़िलों में 17 तारीख तक पॉज़िटिविटी रेट 5% से नीचे आ जायेगा, वहाँ हम कोरोना कर्फ्यू धीरे-धीरे हटाने लगेंगे। जहाँ यह रेट बढ़ा रहेगा, वहाँ कर्फ्यू हटाना संभव नहीं है। इसलिए अपने लिए और अपनों के लिए सभी गाइडलाइंस का पालन करें। ब्लैक फंगस की चर्चा हो रही है। इससे घबराने की ज़रूरत नहीं है। इसके बारे में समय पर बताएँ, इसका इलाज हम निःशुल्क करेंगे। हमें कोरोना कर्फ्यू का पालन करना है। अस्पतालों में बिस्तरों की कमी नहीं है, आप चिंता न करें। कोरोना की जड़ों पर अंतिम प्रहार करने का मौका है। इसलिए चूक या भूल न हो जाये, नहीं तो इसका परिणाम भुगतना पड़ता है। अगर हमारे गाँव में कोरोना है तो उसे वहीं कंटेंन कर दें। गाँव को कोरोना मुक्त बनाएँ। इस अभियान में जुट जाएँ ताकि अपने प्रदेश को बचा सकें।

कोई टिप्पणी नहीं:

top navigation

Blogger द्वारा संचालित.