News

recent posts

मुख्यमंत्री किसान-कल्याण योजना के अंतर्गत 75 लाख किसानों के खातों में रु.1500 करोड़ की राशि सिंगल क्लिक से ट्रांसफर की।


 मुख्यमंत्री किसान-कल्याण योजना के अंतर्गत 75 लाख किसानों के खातों में रु.1500 करोड़ की राशि सिंगल क्लिक से ट्रांसफर की। 15 मई तक #MPJantaCurfew है, इसका पालन कीजिये। आप सबसे आग्रह है कि मई में कोई शादी-विवाह का आयोजन न हो। 



विवाह जैसे आयोजनों और भीड़भाड़ के कारण कोविड तेजी से फैलता है, इसलिए गांव में सबको जागरुक कीजिये। मेरे किसान भाइयों-बहनों, जरा भी सर्दी, जुकाम, बुखार का असर हो, तो तुरंत जांच और इलाज करायें। अब हर ब्लॉक में फीवर क्लीनिक और कोविड केयर सेंटर की व्यवस्था है। प्रारंभिक लक्षण में इलाज प्रारंभ करने से सहज ही स्वस्थ हो सकते हैं। 


समय पर बीमारी का इलाज कराना आवश्यक है। अगर #COVID19 का कोई लक्षण आये तो टेस्ट कराएँ और तुरंत इलाज प्रारम्भ करें। समय पर इलाज मिलने से यह जानलेवा नहीं होगा। इलाज की व्यवस्था मैं कर रहा हूँ। हर गाँव में एक समिति बने जो घर-घर जाकर सर्वे करे। गाँव-गाँव तय करे कि हमारा गाँव कोरोना मुक्त होगा। 


हमारा प्रयास है कि संक्रमण की चेन तोड़ना है, सर्दी-जुकाम वालों को ढूंढकर इलाज करना है और ऑक्सीजन, दवाओं और इलाज की व्यवस्था करना है। ज़्यादा पैसे वसूल करने वाले अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई होगी। लूटने वालों को नहीं छोड़ा जाएगा। नकली इंजेक्शन देने वालों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की जा रही है। आज किसान भाइयों के खातों में पैसे डाले गए हैं। आगे भी यह क्रम जारी रहेगा। मैं किसानों के साथ हूँ। हम लड़ेंगे और जीतेंगे। #MPFightsCorona

कोई टिप्पणी नहीं:

top navigation

Blogger द्वारा संचालित.