News

recent posts

Shivraj Singh Chouhan


 Shivraj Singh Chouhan

 Shivraj Singh Chouhan

आज मंत्रालय में बैठक कर प्रदेश में बढ़ रहे #COVID19 के

पॉजिटिव प्रकरणों की रोकथाम के संदर्भ में की गई

व्यवस्थाओं की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिये।

प्रभारी अधिकारी रोज सुबह, शाम जिलों की जनकारी लें।

बाहर से आने वाले श्रमिको की आइसोलेशन व्यवस्था हो।

ऑक्सीजन व्यवस्था की नियमित मॉनिटरिंग हो। जनता कप!

से जुड़ी व्यवस्थाएं सुनिश्चित हों। जनता का सक्रिय सहयोग

बना रहे, यह सुनिश्चित हो। जनता कयूं का उद्देश्य सबको

जागरुक करना है। मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग तथा

वैक्सीनेशन का लाभ सबको बताना है।

बैठक में बताया गया कि भोपाल में खुशीलाल कालेज में

CCC प्रारंभ हुआ है। सैंपल रिपोर्ट जल्दी मिले, इसको

सुनिश्चित किया जा रहा। टीका उत्सव में वैक्सीनेशन तेजी से

हो रहा है। जबलपुर में लक्ष्य का 83% हो गया है। रतलाम में

टेस्टिंग रिपोर्ट 24 घंटे के भीतर आ रही है। सीहोर में कुल 90

केस आये हैं और स्थानीय लोग जनता कप! चाहते हैं। सिवनी

जिले में 89 प्रकरण हैं, जिनमें से 85रिकवर हो गये। रतलाम

में कुल 50% केस होम आइसोलेशन में हैं। खरगोन में 88

प्रकरण आए हैं। उपचार संतोषजनक है।

जनता के सक्रिय सहयोग से हम कोरोना के संक्रमण को

रोकने के लिए प्रतिबद्ध हैं। सरकार व्यवस्थाओं में कोई कमी

नहीं रहने देगी। आप मास्क लगाइये, सोशल डिस्टेंसिंग का

पालन कीजिये और दूसरों को इसके लिए प्रेरित कीजिये।

#MPFights Corona

कोई टिप्पणी नहीं:

top navigation

Blogger द्वारा संचालित.