News

recent posts

शिवराज सिंह चौहान का बड़ा ऐलान Madhya Pradesh

 

chouhanshivrajsingh निवास पर आज मध्यप्रदेश के समस्त

ज़िलों के कलेक्टर्स के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से

#COVID19 संक्रमण के नियंत्रण को लेकर बैठक की। सभी

कलेक्टर्स को निर्देश दिए कि किसी भी मोहल्ला, कालोनी, गांव, कस्बे

से लोग 30 अप्रैल तक बाहर न निकलें, यह सुनिश्चित किया जाए।

लोगों से आग्रह करें कि 30 अप्रेल तक घर में रहें। बहुत आवश्यकताहोने पर ही लोग बाहर आकर आवश्यक सामग्री ले। हमे हर हाल में

संक्रमण की चेन को तोड़ना है। सुनिश्चित करें कि सैम्पल देने के बा

लोग बाहर न घूमें। 24 घंटे में टेस्ट रिपोर्ट मिलना आवश्यक है

आपको पूरी छूट है आप ज़िलों में जितनी आवश्यकता हो उतने

कोविड केयर सेंटर खोलें। होम आइसोलेशन की व्यवस्था सुदृढ़ हो

सभी को किट वितरण सुनिश्चित हो। होम आइसोलेशन में मरीज से 

बार बात की जाए, टेलीमेडिसिन का उपयोग किया जाए। हम गरीबों

को 3 माह का राशन निशुल्क देंगे। यह संकट का समय है, जो लो

अनुभवी है उन्हें जोड़ें और उनका लाभ लें। केंद्र शासन के चिकित्सा

संस्थानों को भी जोड़ें। 2 करोड़ परिवारों को काढ़ा बांटा जाएगा। ब

महानगरों में 2,000 बिस्तर के अस्पताल खोले जाएंगे

#MPFightsCorona #MaskUpMP #IndiaFightsCorona।ड़ेगदो,।द



कोई टिप्पणी नहीं:

top navigation

Blogger द्वारा संचालित.