News

recent posts

Lockdown in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के सभी नगटीय क्षेत्रों में 8 अप्रैल से रात का कपy, रविवार लॉकडाउन भी, पांच दिन खुलेंगे सरकारी कार्यालय

 Lockdown in Madhya.   


Pradesh: मध्य प्रदेश के सभी

नगटीय क्षेत्रों में 8 अप्रैल से रात का

कपy, रविवार लॉकडाउन भी, पांच

दिन खुलेंगे सरकारी कार्यालय


मध्य प्रदेश के समस्त नगटीय क्षेत्रों में कल 8
अप्रैल से आगामी आदेश तक प्रत्येक रात 10 बजे
से सुबह 6 बजे तक टात का कफ्यूं लागू रहेगा।
वहीं प्रदेश के समस्त जिलों के नगटीय क्षेत्रों में
आगामी आदेश तक प्रत्येक रविवार लॉकडाउन
रहेगा। अब सप्ताह में पांच दिन खुलेंगे सटकाटी
कार्यालय।
प्रदेश के समस्त नगरीय क्षेत्रों में कल 8 अप्रैल से
आगामी आदेश तक प्रत्येक रात 10 बजे से सुबह 6
बजे तक नाइट कपडूं लागू रहेगा।
प्रदेश के समस्त जिलों के नगरीय क्षेत्रों में आगामी
आदेश तक प्रत्येक रविवार लॉकडाउन रहेगा।
#MPFightsCorona
मध्यप्रदेश में कोरोना से जनता को
बचाने और उन्हें सुरक्षित रखने के
लिए उठाए जाएंगे आवश्यक कदम
मेरी
सुरक्षा
मेरा
मास्क
| मैं कोरोना वालिटियर' अभियान प्रारंभ किया गया और आम नागरिकों को
स्वयंसेवी के रूप में कोरोना के विरुद्ध लड़ाई से जोड़ा गया। अब तक 35
हजार से अधिक स्वयंसेवक अलग-अलग श्रेणियों में कोरोना वॉलंटियर बने।
प्रदेश के जिन जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना का प्रभाव बढ़
रहा है वहाँ 'किल कोरोना-2' अभियान प्रारंभ किया जायेगा।
इसके अंतर्गत घर-घर जाकर सर्वे करते हुए संभावित मरीजों को
चिहांकित किया जायेगा।
एकहॉस्पिटल एडमिशन प्रोटोकॉल तैयार कर लागू किया
जायेगा। इसका लाभ यह होगा कि हर पात्र मरीज को
अस्पताल में दाखिल होने की सुविधा मिलेगी तथा जिन्हें
भर्ती होने की आवश्यकता नहीं है वे घर पर ही आइसोलेट
रहकर उपचार कर सकेंगे।



यह भी पढ़ें
MP 10th, 12th Board Exam
2021: बढ़ते कोटोना संक्रमण के
बीच केसे होगी 10वीं-12वीं की
पटीक्षा, फैसला इस दिन
मुख्यमंत्री निवास में आयोजित हाई लेवल बैठक
में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए सीएम
शिवराज सिंह चौहान के साथ वरिष्ठ अधिकाटी
इस बैठक में मौजूद थे। कोविड-19 के बढ़ते
संक्रमण को देखते हुए प्रदेश के समस्त शासकीय
कार्यालय आगामी तीन माह तक सप्ताह में 5 दिन
(सोमवार से शुक्रवाट), प्रातः 10 से शाम 6 बजे
तक लगेंगे, शनिवार रविवार शासकीय कार्यालय
बंद रहेंगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

top navigation

Blogger द्वारा संचालित.